टीवी के विज्ञापन ने हर घर का किया कबाड़ा है (विज्ञापन में अपने प्रोडक्ट की तारीफों के पुल बाँध कर दर्शकों को वशीभूत किया जा रहा है और इनके चक्कर में हर घर का बजट बिगड़ता जा रहा है .लोग घर की अच्छी भली चलती चीजों को रिप्लेस कर रहे हैं .गोरे होने के चक्कर में लोग अपना असली रंग भी खोते जा रहे हैं.चंद सफ़ेद बालों को छिपाने के चक्कर में सर के सारे बाल सफ़ेद कर बैठे हैं) टीवी के विज्ञापन ने हर घर का किया कबाड़ा है अच्छेभले सभी घर थे ,हर घर का बजट बिगाड़ा है पहले सबके घर में इक ब्रांड से काम चला करता अब इक ब्रांड नहीं चलता ,कई ब्रांड का माल भरा रहता खुरदरे कमोड्वाली सुविधा में हार्पिक छिड़का जाता है बिनछत की लेट्रिनों में भी ,ओड़ोनिल रखा जाता है हर बच्चा अपना टूथपेस्ट ,इक अलग ब्रांड का रखता है साँस की बदबू दूर करे,कोई ऐसा पेस्ट रगड़ता है मोती से मेरे दांत बने ,कोई महंगा ब्रांड मंगाता है मजबूत मसूड़े करने को कोई लॉन्ग ब्रांड ले आता है टूथपेस्ट हुवे घर में इतने ,लगता दंत अखाडा है ….टीवी के विज्ञापन ने हर घर का किया कबाड़ा है. यही हाल साबुन का घर में ,हर कोई अपना सोप रखे ऐश्वर्या राय कोई बनना चाहे,कोई काजल की होप रखे मखमल सी त्वचा बनाने को , साबुन झुर्री में घिसी jजाती काली से गोरी बनने को चन्दन की बट्टी घिसी जाती हर तरह की साबुन मंगवाकर मेरी जेब को सबने फाड़ा है .. .टीवी के विज्ञापन ने हर घर का … हवा में सब उड़ते घर में ,हड्डी के ढांचे रह गए हैं बढ़ जाये कहीं कोलेस्ट्राल ना, विज्ञापनसंग सब ढह गए हैं घीतेल जोखालिस खाते थे,उस प्योर माल को दूर किया हार्ट बना पेकेट लाये , और एड ऑयल मंजूर किया इस कोलेस्ट्राल विज्ञापन ने घी तेल को घर में पछाड़ा है …..टीवी के विज्ञापन ने हर घर का ……….. बालों के विज्ञापन ने भरपूर सफेदी ला दी है श्वेत बाल दो चार थे सर , अब पूरी फसल उगा दी है हेयर डाई का चक्कर ,जब से इस सर में पाला है हर बाल सफ़ेद हुवा मेरा ,जो सदा रहा मेरा काला है किसे बताऊँ दुःख मेरा ,जित देखूं वहीँ घोटाडा है …टीवी के विज्ञापन………….. #Superman #and #Saktiman #Is #Copy #Or #Inspired #MRcomic #comicHindi
Saktimaan is Copy or Inspired ? | Explain in Hindi - YouTube | |
6 Likes | 6 Dislikes |
118 views views | followers |
Film & Animation | Upload TimePublished on 2 Jun 2018 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét